78 दिन बाद दर्शन करने पहुंचे भक्त
रायपुर
राजधानी रायपुर में कोरोना की रफ्तार जैसे-जैसे थीमी पढ़ते जा रहा हैं वैसे-वैसे आर्थिक गतिविधियों के समय में छूट प्रदान की जा रही हैं। वहीं कल देर शाम कलेक्टर सौरभ कुमार ने धार्मिक स्थलों को भी खोलने की अनुमति दे दी और आज 78 दिनों बाद जब मंदिर, गिरजा घर, दरगाह खुले तो भक्तों की भीड़ एकाएक उमड़ पड़ी। लेकिन प्रबंधन द्वारा जारी निदेर्शों पालन करते हुए उन्हें प्रवेश दिया गया।
शनिवार की सुबह जैसे ही मंदिर खुले तो भक्तगण पहले से ही अपनी पारी का इंतजार करते हुए सामाजिक दूरी बनाकर खड़े हुए थे और मंदिर के पुजारी एक बार सिर्फ 5 लोगों को ही भगवान के दर्शन करने के लिए प्रवेश कराते देखे गए। वहीं पुरानी बस्ती स्थित महामाया देवी मंदिर के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था किया गया हैं जिसमें से होकर भक्त प्रवेश कर रहे थे। इसी तरह रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुरुद्वारा में भी प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग कराने के बाद भक्तों को अंदर जाने दिया जा रहा था।
वहीं गिरजा घर में फादर और दरगाह में मौलवी के द्वारा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पहले हाथों को सैनिटाइजर करने के बाद अंदर प्रवेश दिया। इस तरह 78 दिनों बाद भक्तों ने पूजा, आराधना, अरदास और नमाज अदा कर कोरोना महामारी से निजात दिलाने की कामना की।