7.91 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन, निजी अस्पतालों में 10% बेड रिजर्व
भोपाल
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम और मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज समीक्षा बैठक में कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। इनमें निजी अस्पतालों में 10 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के रिजर्व रखने और निजी लैब में जांच के रेट फिर से तय करने का फैसला हो सकता है। इससे अस्पतालों की मनमानी पर लगाम लगेगी।
प्राइवेट लैब में होने वाली कोरोना जांच के दाम कम हो सकते हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं। आज तीन बजे होने वाली कोरोना की समीक्षा बैठक में सीएम इस संबंध में कोई ठोस निर्णय ले सकते हैं। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में 10 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने के प्रयास किए जाएंगे। निजी अस्पतालों में दामों को भी फिक्स किया जाएगा। पौधरोपण के बाद आज पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्राइवेट लैब में होने वाली कोरोना जांच के दामों का निर्धारण हम नये सिरे से करेंगे।
गौरतलब है कि मप्र में अभी अन्य राज्यों के मुकाबले प्राइवेट लैब में कोरोना के लिए आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को अधिक कीमत चुकानी पड रही है ऐसे में सरकार उन्हें इस मामले में राहत देने के प्रयास में है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कल देश में 1 लाख से ज्यादा मामले मिले हैं। पहले जो कोरोना संक्रमण की गति थी अब गति उससे ज्यादा हो गई है। ऐसे में पीएम मोदी ने जो रास्ता दिखाया है हम उस पर काम करेंगे। सीएम ने कहा कि प्राइवेट लैब में होने वाले टेस्ट की रेट का आज नए सिरे निर्धारण किया जायेगा। हमारा मानना है कि इलाज के रेट फिक्स हों ताकि इलाज के नाम पर ज्यादा पैसे निजी अस्पताल न ले सके। इसके साथ ही उन्होंने बताय कि वे सरकारी अस्पतालों की भी बैठक लेंगे।
सीएम ने कहा कि एक दिन के लॉकडाउन से भी काम चल सकता है। इसके लिए जरुरी है कि मास्क लगायें, सोशल दूरी का पालन करें। नहीं तो लॉकडाउन अंतिम विकल्प है जो हम नहीं चाहते। सीएम ने बताया कि वे आज शाम लोगों को जागरुक करने खुली गाड़ी में निकलेंगे। परिवार के मुखिया को चाहिए कि वे अपनी जिम्मेदारी समझे और पूरे परिवार को मास्क लगवाए। सीएम ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हम विपक्ष को भी साथ में जोड़ेंगे। मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से भी कोरोना को लेकर बात की है। इसके साथ ही धर्मगुरुओं, मीडियाहाउसेस, और सभी दलों के नेताओं से भी बात करूंगा। मेरा मानना है कि ये महामारी का दौर है। हमको राजनीति द्वेष से दूर हटकर एक साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ना होगा।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रदेश में बहुत तेजी से फैल रही है। हालात ये हैं कि लगातार एक सप्ताह से प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। रोजाना नए रिकार्ड टूट रहे हैं। आज प्रदेश में करीब 3400 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में 788 और भोपाल में 549 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में 15 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत भी हुई है। लगातार संक्रमण बढ़ने के कारण अब इस मामले में प्रदेश में और सख्ती होने की स्थिति बन रही है। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अफसर रोजाना समीक्षा कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ 25 लाख 89 हजार 67 हो गई है। जबकि अब तक एक लाख 65 हजार 101 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में दिन पर दिन एक्टिव केस बढ़ रहे हैं, जिनकी संख्या अब 7 लाख 41 हजार 830 हो गई है। कल कोरोना से 52 हजार 847 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ 16 लाख 82 हजार 136 हो गई है।