6 किलो गांजा,कट्टेसहित दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर
राजधानी की आमानाका पुलिस ने गांजा और हथियार की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 किलो गांजा, एक पिस्टल, एक कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनीष साहू रायपुर और आलोक सागर मूलतः कोरबा का निवासी है। पुलिस के मुताबिक उऩ्हें सूचना मिली थी कि 2 अज्ञात व्यक्ति आमानाका इलाके के हैप्पी ढाबा के पीछे गांजा और हथियार बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों संदेहियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मनीष साहू और आलोक सागर बताया। दोनों के पास से मिले बैग की तलाशी लेने पर 6 किलो गांजा,1 नग पिस्टल,1 नग कट्टा और 3 नग जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा उड़ीसा से लाया जाना बताया है।
पुलिस के मुताबिक हथियार कहां से लाये थे इसकी जानकारी इन्होंने नहीं दी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में बड़े इनपुट्स मिलने की उम्मीद जताई है। आपको बता दें यह पहला मौका नहीं है जब हथियारों और नशा की तस्करी करते गिरफ्तारी की गई है। इसके पहले भी कई बार पुलिस ने कार्रवाई की है।