5 सौ जुमार्ना नहीं, लापरवाहों के लिए जरूरी है 5 डंडे..
रायपुर
कोरोना के दूसरी लहर की भयावहता का शायद लोगों को अंदाजा नहीं लग रहा है, जब प्रतिदिन राज्य में 20 तो कभी 28 मौत के आंकड़े अब आने लगे हैं। नए केस भी 2 हजार रोजाना औसत पहुंच चुके हैं, इसके लिए कोई और नहीं हमारी लापरवाही जिम्मेदार हैं। इसमें हम सब शामिल हैं। ज्ञानचंद-फकीरचंद की संज्ञा देकर होली खेलने की बेताबी शहर में नजर आ रही है। नगाड़े नहीं बजेंगे फिर भी बाजार में बिक रहे हैं,होली के बाजार भी हर साल की तरह गली मोहल्लों में सज गए मतलब खेलेंगे। बड़ा सवाल यह है कि होली में जब एक दूसरे पर गुलाल व रंग लगायेंगे, गले मिलेंगे तो दो गज की दूरी कहां रहेगी? अब लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं कि क्रिकेट हुआ तो ठीक,होली पर प्रतिबंध। मतलब एक गलती हुई तो दोबारा हम भी करेंगे,चाहे जो भी हो। धारा 144 लागू हो गया है लेकिन अमल में क्या हो रहा है पता नहीं चल रहा।
कोरोना से बचने का जो सबसे बड़ा साधन है मास्क,उसे लगाने में मुश्किल से 25 फीसदी लोग नियम का पालन कर रहे हैं। अधिकांश या तो नाक से नीचे मुंह पर या गले में लटकाकर घूम रहे हैं या तो लगा ही नहीं रहे हैं। अब सरकार बोलती है कि जुमार्ने की राशि बढ़ा दी गई है,माननीय मंत्री जी मास्क न लगाने पर जुमार्ने की राशि बढ़ाने की नहीं बल्कि कड़ाई से पालन करवाने की है,जो चौक चौराहों पर नजर नहीं आ रहा है। शाम को छह बजे के बाद चेकिंग पूरी तरह से बंद हो जाता है। केवल दोपहिया वाहन चालकों से ही जुमार्ना लिया जा रहा है, पैदल चलने वाले बगैर मास्क वालों को क्या इससे छूट है? मास्क न लगाने पर जुमार्ना 5 सौ रूपए करने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। लोगों की लापरवाही थम नहीं रही है,वे चेतावनी से नहीं मान रहे हैं, इसलिए इन्हे चेताना पड़ेगा और 5 सौ की जगह यदि 5 डंडे लगाये जाएं तो ये निश्चित तौर पर मान जायेंगे। लॉकडाउन के हालात में कैसे गुजारे हैं लोग जान रहे हैं फिर भी क्या उसी हालात पर दोबारा जाना चाह रहे हैं? भीड़ तो कहीं पर भी नियंत्रित ही नहीं हो रही है। फिर से कंटेनमेंट जोन व कोविड सेंटर बनने शुरू हो गए हैं.मतलब अब लॉकडाउन का इंतजार है। तो बधाई सभी लापरवाह लोगों को …। फिर मत रोना कि रोटी रोजी का संकट हो गया,नौकरी चली गई,बेटा मर गया,कोरोना ने सब कुछ छीन लिया। छीन नहीं लिया बल्कि हमने तोहफा दे दिया। वक्त अभी भी है,कुछ नहीं बिगड़ा। खुद भी सावधान रहें और दूसरों को सावधान करें। मास्क लगायें,दो गज दूरी बनायें और कोरोना से बचाव करें।