4 लाख इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के होंगे आॅनलाइन एग्जाम
भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) प्रथम से अंतिम सेमेस्टर के करीब चार लाख विद्यार्थियों की आॅनलाइन परीक्षाएं एक से तीस जून के बीच होगी। एग्जाम के लिए प्रदेशभर के विद्यार्थियों का मॉक टेस्ट लिया जाएगा। इसके पहले 15 से 30 मई तक विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं के साथ इंटरनल एग्जाम होंगे।
आरजीपीवी ने बीई, बीटेक, बीफार्मा और पालीटेक्निक के अलावा एमटेक और एमफार्मा प्रथम से अंतिम सेमेस्टर में प्रवेशरत विद्यार्थियों की आॅनलाइन परीक्षा लेना है। आरजीपीवी 15 मई से प्रायोगिक परीक्षाएं भी आॅनलाइन लेगा। एक से दस जून तक अंतिम सेमेस्टर के एग्जाम आॅनलाइन लिए जाएंगे। इसके बाद 11 से तीस जून तक शेष परीक्षाएं आॅनलाइन आयोजित की जाएंगी।
परीक्षाएं आॅनलाइन होने के कारण विद्यार्थियों से कोई गलती नहीं हो, जिसके कारण उन्हें बाद में परेशानी का सामना करना पड़े। इसके लिए आरजीपीवी राज्यस्तर पर मॉक टेस्ट कराएगा। शत प्रतिशत सफल होने के बाद राज्य स्तर पर एक जून से आॅनलाइन एग्जाम ली जाएंगी।
आरजीपीवी सचिव त्रिलोक कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पॉलीटेक्निक विद्यार्थियों की वर्तमान में आॅनलाइन क्लासेस चल रही हैं। इस दौरान उन्हें आॅनलाइन एग्जाम की सूचना भी दी जाएगी। पहले छठवें, चतुर्थ और अंत में द्वितीय सेमेस्टर की एग्जाम होंगी। गत वर्ष आयोजित हुई परीक्षाओं से सबक लेकर आगामी परीक्षाओं को बिना किसी परेशानी के इंतजाम कर रहा है।
आरजीपीवी ने विद्यार्थियों के घर को ही एग्जाम सेंटर बना दिया है। इसमें विद्यार्थी अपने कम्प्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट और मोबाइल से टेस्ट देंगे। आॅनलाइन एग्जाम में विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट तत्काल दिखाई देंगे। आरजीपीवी तीस जून से रिजल्ट देने का आगाज करेगा। इसकी शुरुआत अंतिम सेमेस्टर से होगी। इसके बाद शेष परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होंगे।