देश

4 दशकों के बाद महिला बनेंगी मंत्री , रंगासामी सरकार के मंत्रिमंडल का आज शपथ ग्रहण

Spread the love

नई दिल्ली
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव परिणाम आने के एक महीने से अधिक वक्त के बाद एन रंगासामी सरकार के मंत्रिमंडल का रविवार (27 जून) को शपथ ग्रहण होगा। रंगासामी के नेतृत्व वाले गठबंधन मंत्रिमंडल के पांच विधायकों को उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन दोपहर 2.30 बजे शपथ दिलवाएंगे। शपथ लेने वालों में तीन एआईएनआरसी के नेता हैं और दो भाजपा के नेता है। एआईएनआरसी के तीन विधायक हैं, दजीकुमार, चंदिरा प्रियंगा और लक्ष्मीनारायणन। वहीं बीजेपी के दो नेता हैं, नमशिवायम और सरवन कुमार। ये पांचों विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेंगे। चार दशकों यानी 40 साल के बाद पुडुचेरी में कोई महिला नेता मंत्री बनने जा रही हैं। एआईएनआरसी की विधायक चंदिरा प्रियंगा 4 दशकों के बाद पुडुचेरी की पहली महिला मंत्री होंगी।

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुख्यमंत्री रंगासामी द्वारा उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को सौंपे गए कैबिनेट सदस्यों की सूची को अपनी मंजूरी दे दी थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुडुचेरी गजट अधिसूचना में कहा गया है कि "राष्ट्रपति ने कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में ए नमशिवायम, के लक्ष्मीनारायणन, सी दजीकुमार, चंदिरा प्रियंगा और एके साई जे सरवन कुमार को नियुक्त करके हमपर आभार किया है।'' ये पहली बार है कि बीजेपी के विधायक केंद्रशासित प्रदेश में मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। 

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close