3 सितंबर सामूहिक अवकाश, आंदोलन को सभी संघो ने दिया समर्थन
रायपुर
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर 3 सितंबर को राज्यव्यापी सामूहिक अवकाश आंदोलन को सभी कर्मचारी संगठनो ने समर्थन देने का निर्णय लिया है ं। इस सामूहिक अवकाश आंदोलन की तैयारियो के संदर्भ मे फेडरेशन के सदस्यो ने कर्मचारी संगठनो की बैठक ली। बैठक मे प्रदेश के सभी जिला, तहसील, विकासखण्डों में काली पट्टी लगाने में प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों में उत्साह का माहौल है। यह सामूहिक अवकाश आंदोलन की सफलता का परिचायक है। आज इसी कड़ी में रविशंकर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ, क्रांतिकारी कोरोना योद्वा संघ व छत्तीसगढ़ डाटा एट्री आपरेटर संघ ने03 सितंबर के सामूहिक अवकाश में शामिल होने का निर्णय लिया है।
छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, ने बताया है कि कलम रख मशाल उठा आंदोलन के तहत 3 सितंबर को प्रस्तावित सामूहिक अवकाश आंदोलन अपनी सफलता के चरमसीमा की ओर अग्रसर है। आज राजधानी स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर एवं महासचिव प्रदीप मिश्रा द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिनिधि के रूप में फेडरेशन के प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, संभागीय संयोजक अजय तिवारी एवं तृतीय वर्ग कर्मचारी संध महामंत्री उमेश मुदालियार ने भाग लेकर सभा को संबोधित करते हुए आंदोलन में भाग लेने हेतु समर्थन व सहयोाग मांगते हुए 7 वे वेतनमान् लागू करने व मंहगाई भत्ता प्रदान करने की मांग का समर्थन किया।
इसी कड़ी में बूढ़ातालाब धरना स्थल पर क्रांतिकारी कारोना योद्वा संध के सभा को संबोधित करते हुए झा ने सामूहिक अवकाश आंदोलन में भाग लेने की अपील की। तद्पश्चात् छत्तीसगढ़ डाटा एट्री आपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत साहू एवं महासचिव अतुल दुबे से चर्चा कर, उन्हें आंदोलन के औतित्य पर प्रकाश डाला गया। डाटा एट्री आपरेटर संध ने सामूहिक अवकाश आंदोलन में भाग लेने का निर्णय लिया। इसी प्रकार पूरे प्रदेश के तहसील, विकासखण्ड, व जिलों में फेडरेशन से संबद्व समस्त संगठन काली पट्टी लगाकर सामूहिक अवकाश आवेदन वितरित करते हुए आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।