24 करोड़ से बन रहा भोपाल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर
भोपाल
राजधानी के राजाभोज एयरपोर्ट में एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया द्वारा आधुनिक एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर एवं तकनीकी ब्लॉक बना रही है। इसकी मदद से विमानों के ट्रेकिंग सिस्टम में बड़ा सुधार आएगा। लैंडिंग एवं टेकआॅफ के समय विमानों पर दूर तक निगाह रखी जा सकेगी। रन-वे पर हो रही हर गतिविधि इसके दायरे में होगी। बीते दिनों प्रस्तावित ट्रैफिक कंट्रोल रूम (एटीसी भवन) का भूमिपूजन कर काम शुरू कर दिया गया है। यह निर्माण पर अथॉरिटी करीब 24 करोड़ रुपए से करा रही है। भोपाल एयरपोर्ट में बनने वाले नए एटीसी भवन की स्वीकृति तीन साल पहले ही मिल गई थी। टेंडर भी जारी हो गए थे, लेकिन कोरोना काल के कारण विलंब होता गया। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार नए भवन का काम दिल्ली की एसआर-39 इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी करेगी। इसका निर्माण टर्मिनल बिल्डिंग के पास ही कराया जा रहा है।
नया कंट्रोल टॉवर एवं तकनीकी ब्लॉक बनने से विमानों के ट्रेकिंग सिस्टम में सुधार होगा। विमानों की लैंडिंग एवं टेकआॅफ के समय रन-वे के अंतिम छोर तक निगाह रखी जा सकेगी। वर्तमान एटीसी भवन पुराने एयरपोर्ट भवन के पास है। रनवे स्ट्रिप पर बना होने के कारण पुराने एयरपोर्ट का बड़ा हिस्सा तोड़ा जा चुका है, लेकिन एटीसी भवन अब भी वहीं है। यहां से विमानों की ट्रेकिंग में दिक्कत होती है। नया टॉवर बनने से विजिबिल्टी बढ़ेगी। रन-वे पर पूरे समय निगाह रखी जा सकेगी।
राजधानी से भविष्य में इंटरनेशनल उड़ानें शुरू होने की संभावना है। एटीसी भवन के साथ ही तकनीकी भवन को आधुनिक रूप देने कनए भवन में आधुनिक उपकरण भी स्थापित किए जाएंगे। इनकी मदद से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की ट्रेकिंग भी आसानी से हो सकेगी।
एटीसी भवन के साथ ही नया तकनीकी ब्लॉक भी बनाया जाएगा। विमानों की संख्या बढ़ने के साथ ही वर्तमान में संचालित एटीसी भवन छोटा साबित हो रहा था। उपकरण भी पुराने हो गए हैं। नए भवन को आधुनिक रूप दिया जाएगा। लगभग डेढ़ साल में काम पूरा हो जाएगा।