2 हजार 994 पथ विक्रेताओं को 2 करोड़ 99 लाख रूपये से अधिक के ऋण वितरित
मुरैना
चंबल संभाग में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में संभाग के मुरैना, भिण्ड, श्योपुर जिलों में 20 शिविर आयोजित कर 2 हजार 994 पथ विक्रेताओं को 2 करोड़ 99 लाख 90 हजार रूपये के ़ऋण वितरित किये गये हैं।
चंबल संभाग के कमिश्नर आशीष सक्सेना ने एक जानकारी में बताया कि चंबल संभाग में 25 हजार 170 पथ विक्रेताओं को लाभन्वित करने का लक्ष्य दिया गया है जिसकी तुलना में अभी तक 33 हजार 67 पथ विक्रेताओं के रजिस्ट्रेशन कर लिये हैं इनमें से 14 हजार 343 पथ विक्रेताओं को ऋण आवेदन योजना के अनुरूप तैयार करके बैंकों को प्रेषित किये गये हैं। इनमें से 4 हजार 866 पथा विक्रेताओं के 4 करोड़ 86 लाख 60 हजार रूपये के ऋण स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 2 हजार 994 पथ विक्रेताओं को 2 करोड़ 99 लाख 90 हजार रूपये के ऋण वितरित किये गये हैं।
मुरैना जिले में 1 हजार 982 पथ विक्रेेताओं को 1 करोड़ 98 लाख 20 हजार रूपये, भिण्ड जिले में 706 पथ विक्रेताओं को 7 लाख 6 हजार रूपये और श्योपुर जिले में 306 ग्रामीण पथ विक्रेताओं को 30 लाख 46 लाख रूपये के ऋण वितरित किये हैं।