19 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ने के दिए 5 मूल मंत्र
नई दिल्ली
देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कोरोना के बढ़ते मामलों, लॉकडाउन, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और मजदूरों के पलायन जैसी तमाम बातें की हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जिस दर्द से देश गुजर रहा है, उसका उनको भी अहसास है। पीएम मोदी ने 19 मिनट के अपने संबोधन में ये पांच बड़े मंत्र दिए हैं।
पीएम ने कहा कि इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। इस विषय पर तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, प्राइवेट सेक्टर, सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले। ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं। राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों का बढ़ाया मनोबल अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर ये कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई।
ऑक्सीजन की कमी को स्वीकारते हुए उत्पादन पर जोर
स्वास्थ्यकर्मियों का बढ़ाया मनोबल
वैक्सीन पर जोर
जागरुकता से लॉकडाउन रोकने का मंत्र
युवाओं और बालमित्रों के जरिए कोरोना गाइडलाइंस पालन करवाने पर जोर