18+ से ऊपर सभी के वैक्सीनेशन पर खर्च होंगे 67,193 करोड़ रुपये
नई दिल्ली
कोविड-19 के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के वैक्सीनेशन का खर्च 67,193 करोड़ रुपये होगा। इसमें से कुल मिलाकर राज्यों पर 46,323 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 की दूसरी लहर देश में तेजी से बढ़ी है, जिसके बाद सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण का दायरा व्यापक करने की घोषणा की। इसके तहत, 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति एक मई से कोविड-19 टीके की खुराक प्राप्त करने के पात्र होंगे।
84.19 करोड़ लोगों को लगेगी वैक्सीन
इंडिया रेंटिग्स का कहना है, ''इसका मतलब है कि 133.26 करोड़ की कुल आबादी में से जो अब टीकाकरण के लिए पात्र जनसंख्या होगी उसकी संख्या 84.19 करोड़ है।'' इंडिया रेटिंग्स की गणना के अनुसार ''इस काम पर 67,193 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है, जो जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का 0.36 प्रतिशत बैठता है। जिसमें से केंद्र सरकार 20,870 करोड़ रुपये और सभी राज्य सरकारों पर सामूहिक रूप से 46,323 करोड़ रुपये खर्च आयेगा।''
वैक्सीन की कीमत तय करने को बनाया लचीला
सरकार ने कोरोना वायरस टीके के मूल्य निर्धारण, खरीद, पात्रता और प्रशासन को लचीला बनाया है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों को निर्माताओं से सीधे अतिरिक्त कोविड-19 टीके लेने की अनुमति दी गई है।
दूसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं
मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमणियम ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रभाव अर्थव्यवस्था पर बहुत ज्यादा पड़ने की आशंका नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर के शोधकर्ताओं के लिये दूसरी लहर के बारे में अनुमान जताना एक वास्तविक समस्या है। सुब्रमणियम ने कहा, ''…महामारी से संबद्ध कई शोधकर्ताओं ने यह अनुमान जताया है कि महामारी मई के बाद आगे नहीं जानी चाहिए। उसके आधार पर पर हमने कुछ आंतरिक आकलन किये हैं। मुझे लगता है कि इसका प्रभाव बहुत ज्यादा नहीं होगा।''
महामारी की भविष्यवाणी करना मुश्किल
उन्होंने कहा, ''हम सभी अर्थशास्त्रियों के लिये वास्तव में महामारी की भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है।'' सीईए ने कहा कि जहां तक कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सवाल है, इससे निपटने को लेकर पहले के मुकाबले काफी जानकारी है और इस बात की आशंका कम है कि भारत राष्ट्रीय स्तर पर 'लॉकडाउन' लगाएगा।