1,65,714 लोगों को पहले दिन लगा टीका: स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली
देश में कोरोना के टीकाकरण अभियान की शुरुआत शनिवार को हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पहले दिन देश में कितने लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1 लाख 65 हजार 714 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई. यानी कि पहले दिन का टारगेट पूरा करने में सरकार कामयाब नहीं रही. सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान के पहले दिन 3 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए 3,351 सेंटर बनाए गए थे. इन वैक्सीनेशन सेंटर पर 16,755 लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी. वैक्सीन लेने के बाद किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी.
बिहार में 16 हजार 401 लोगों को टीका लगा तो वहीं दिल्ली में 3403, गुजरात में 8557 लोगों को टीका लगाया गया. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर 15 हजार 975 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई.