16 दिवसीय भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर मंडराया कोरोना का साया
रायपुर
संपूर्ण भारत में एक मात्र राजधानी में 16 दिनों तक भव्य रूप से मनाए जाने वाले भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर इस साल भी कोरोना महामारी का साया मंडरा हुआ नजर आ रहा है। हालांकि 15 दिवसीय भव्य उत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और विविध समितियां गठित कर जिम्मेदारी भी सौंपी जा चुकी है। दूसरी ओर कोरोना महामारी के दूसरे चरण का प्रकोप तेजी से फैलने लगा है। इसे देखते हुए एक दो दिन में फैसला लिया जाएगा कि महोत्सव कैसे मनाना है।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति 2021 के तत्वावधान में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2620वां जन्म कल्याणक महोत्सव 10 से 25 अप्रैल तक मनाया जाना है। 16 दिन तक विविध सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक, पारिवारिक, व्यावसायिक उत्थान के लिए कार्यक्रमों के भव्य आयोजन की रूपरेखा बनाई गई है। महोत्सव के लिए समिति के अध्यक्ष महेंद्र कोचर, महासचिव चंद्रेश शाह, कोषाध्यक्ष सुशील कोचर, मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा, कमल भंसाली के नेतृत्व में विविध समितियों को जिम्मेदारी दी गई है। महोत्सव के तहत 15 दिवसीय प्रभातफेरी का शुभारंभ 10 अप्रैल से होना है, जो 24 अप्रैल तक प्रतिदिन अलग-अलग इलाकों से निकाली जाएगी। अंतिम दिन 25 अप्रैल को महावीर स्वामी कल्याणक दिवस मनाया जाएगा। इसी दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग मोहल्लों में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। अंतिम दिन जैन दादाबाड़ी में महोत्सव की धूम मचेगी।