भोपालमध्य प्रदेश
15 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज, छात्रों और शिक्षकों को टीकाकरण जरूरी
भोपाल
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के कॉलेजों को 15 सितंबर से खोलने के आदेश दे दिए हैं। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है। कॉलेजों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों को बुलाने की तैयारी चल रही है। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। कॉलेजों में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया गया है। साथ ही सभी को कम से कम पहला डोज जरूर लगा होना चाहिए, नहीं तो कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई योजना में तय किया गया है कि हर कक्षा के आधे स्टूडेंट कॉलेज आएंगे, जबकि शेष 50 फीसदी छात्र आॅनलाइन कक्षा ज्वाइन करेंगे।