15 जुलाई तक दिग्विजय स्टेडियम निर्माण कार्य पूरा करने कलेक्टर के निर्देश
राजनांदगांव
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में दिग्विजय स्टेडियम के संचालन के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्टेडियम प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर महापौरमती हेमा देशमुख उपस्थित थी। कलेक्टर सिन्हा ने दिग्विजय स्टेडियम के निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए 15 जुलाई तक सभी निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद खेल गतिविधियां प्रारंभ होनी चाहिए। खिलाडिय़ों को स्टेडियम में नि:शुल्क खेल सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के रखरखाव का कार्य एक माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। दिग्विजय स्टेडियम में निर्मित शॉपिंग कॉम्पलेक्स की 30 दुकानों को नगर निगम के माध्यम से प्रस्ताव लाकर नीलामी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकानों की नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग स्टेडियम के बकाया बिजली बिल राशि का भुगतान करने में किया जाए। वहीं दुकानों की नीलामी के बाद किराए से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग स्टेडियम के रखरखाव, साफ-सफाई पर किया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम की सुरक्षा एवं रखरखाव का ध्यान रखते हुए पहले से संचालित दुकानों का किराया वर्तमान शासकीय दर के अनुसार निर्धारित करें और किराए नहीं देने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी करें।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि स्टेडियम की आय बढऩे से खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण की सुविधा बढ़ेगी। खिलाडिय़ों को नि:शुल्क उच्च कोटि के खेल प्रशिक्षण देने के लिए कोच की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। इसके लिए एक समिति बनाई जाए, जिसके माध्यम से कोच का चयन करें। उन्होंने स्टेडियम में संचालित निजी एकेडमी को बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में स्टेडियम का उपयोग बच्चों को नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण देने के लिए किया जाए।