स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए समर्पण और जिम्मेदारी से काम करे
भोपाल
स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार के लिए समर्पण और जिम्मेदारी से काम करें। यह निर्देश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंत्रालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सतत निगरानी करे। वरिष्ठ अधिकारी फील्ड विजिट कर जमीनी हकीकत को समझे और जहाँ पर कमियाँ मिले उनको तुरंत दूर करें। उन्होंने कहा कि बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार से संबंधित प्रापत व्यहारिक सुझाव पर अमल किया जाए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जारी एकीकृत परिवहन प्रणाली अंतर्गत नवीन 108 संजीवनी वाहन, टेलीमेडिसिन सेवायें संबंधित निविदा आदि के संबंध त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें से संचालित कार्य अंतर्गत सीटी स्केन सुविधा, डायलिसिस सुविधा, उपकरणों के रख-रखाव, डायग्नोस्टिक टेस्ट संबंधित मॉडल निविदा में की जा रही कार्यवाही को भी समय पर करने की बात कही।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।