बिज़नेस

शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 56200 के पार खुला, निफ्टी में भी बढ़त बरकरार

Spread the love

नई दिल्ली
अमेरिकी शेयर बाजारों में रौनक के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शानदार रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 427 अंकों के फायदे के साथ 56245  के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की।

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी घरेलू शेयर बाजार की तरह बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाऊ जोंस 435.05 (1.33%) अंकों की छलांग के साथ 33,248.28 के स्तर पर बंद हुआ था तो 322.44 (2.69%) अकों की उछाल के साथ 12,316.90 के स्तर पर अपने कारोबार की समप्ति की। वहीं एसएंडपी भी 75.59 (1.84%) ऊपर 4,176.82 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ। शुरुआती कारोबार में  सेंसेक्स 548 अंकों की उछाल के साथ 56367 के स्तर पर  था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में  टाइटन, एनटीपीसी, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक को छोड़ बाकी 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर थे। वहीं निफ्टी भी 150 अंकों की बढ़त के साथ 16777 के स्तर पर था।
 

शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी पर गिरावट पर बृहस्पतिवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 437 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में जोरदार लिवाली तथा यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बाजार में तेजी लौटी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 436.94 अंक यानी 0.79 प्रतिशत उछलकर 55,818.11 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 510.75 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 105.25 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,628 अंक पर बंद हुआ।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close