मुख्यमंत्री हाट -बाजार क्लिनिक योजना से ग्रामीणों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा
अम्बिकापुर
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत हाट -बाजारों में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क जांच, उपचार और दवा की सुविधा मिलने से ग्रामीण इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं। दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों को इस योजना से काफी सुविधा मिली है। हाट -बाजार आने वाले ग्रामीण इस शिविर में बेझिझक अपना ईलाज करा रहे हैं। जून से जुलाई तक तीन माह में कुल 46 हाट बाजार में लगाये गए शिविर में 21 हजार 211 लोगों ने उपचार कराकर लाभ लिया है।
स्वाथ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार माह जून 2021 से अगस्त 2021 तक 46 हाट -बाजारों में कुल 240 शिविर लगाए गए। इन शिविरों में कुल 21 हजार 211 लोगो का ईलाज किया गया। इनमे 911 एनीमिया, 1381 मलेरिया, 88 डायरिया, 226 एचआइवी, 102 टी.बी., 168 कुष्ठ रोग, 400 बीपी, 287 मधुमेह, 211 गर्भवती, 1407 आँख से संबंधित, 343 टीकाकरण तथा 16 हजार 709 अन्य जॉच शामिल हैं।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मेडिकल टीम द्वारा जिले के 46 हाट- बाजारों में शिविर लगा कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य जॉच और उपचार किया जा रहा है।