उचित मूल्य दुकानों के संचालन को बेहतर बनाने प्राप्त सुझाव कार्य-योजना में होंगे शामिल
भोपाल
शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन को बेहतर बनाने के लिए प्राप्त सुझावों को कार्ययोजना में सम्मिलित किया जायेगा। यह निर्णय प्रदेश के नागरिकों को राशन वितरण की व्यवस्था संबंधी समिति की बैठक में लिया गया। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया के विधानसभा के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में समिति के सदस्य खाद्य उपभोक्ता संरक्षण एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सुझाव दिए।
बैठक में एक दुकान एक सेल्समेन और शासकीय उचित मूल्य दुकानों के रोजाना समय पर खुलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के सुझाव दिए गए। साथ ही शासकीय उचित मूल्य दुकानों के भवन सुनिश्चित करने के सुझाव पर कार्य-योजना बनाने के लिए कहा गया। बैठक में प्रमुख सचिव सहकारिता के.सी. गुप्ता, एम.डी. नागरिक आपूर्ति निगम तरूण पिथोड़े, संचालक खाद्य दीपक सक्सेना और सहकारिता आयुक्त संजय गुप्ता उपस्थित थे।