होली 2021: केमिकल वाले खतरनाक रंगों से बालों को होगा नुकसान
होली के त्योहार में बहुत ही कम समय बचा है। होली खेलना हर किसी को पसंद होता है। होली में केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। केमिकल वाले रंग से बाल काफी डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में बालों की देखभाल के लिए रंग खेलने से पहले इन उपाय को जरुर करें। खुले बालों में ना खेले होली बालों की देखभाल के लिए होली के दिन बालों को खुला ना छोड़े। खुले बालों में रंग आसानी से जड़ो तक पहुंच जाता है जिससे बाल कमजोर हो सकते है। होली खेलने से बालों में नारियल तेल से मसाज करें।
नारियल तेल के अलावा, आप ऑलिव ऑयल, सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। माधुरी दीक्षित काले और घने बालों के लिए इस्तेमाल करती होममेड ऑयल बालों को कवर करें केमिकल वाले रंगों से बालों को बचाने के लिए नारियल तेल से बालों की मालिश करें, इसके अलावा होली के दिन आप बालों को कवर करने के लिए टोपी का इस्तेमाल करें। स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए टोपी एकदम बेस्ट है। टोपी का इस्तेमाल करने से बाल में रंग नहीं जाएंगा। बालों से रंग हटाने के लिए बेबी शैंपू या फिर नेचुरल शैंपू का इस्तेमाल करें।