छत्तीसगढ़
होलिका दहन में इस बार नहीं बनेगी भद्रा बाधा
रायपुर
होली को मात्र एक सप्ताह ही बचे है और लेकिन इसकी तैयारी अभी से ही शुरू हो गई हैं, बाजार पूरी तरह से सज गया है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलें को देखते हुए पिछले बार की तरह इस बार रौनक थोड़ी कम ही नजर आ रही हैं। लेकिन होलिका दहन में इस बार भद्रा बाधा नहीं बनेगी। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम 6.30 से रात 8.30 बजे तक रहेगा। इसके बाद चौघडिया में शुभ, लाभ व अमृत के दौरान भी होलिका दहन किया जा सकता हैं। होलिका दहन 28 को होगा और रंगोत्सव का त्यौहार 29 को मनाया जाएगा। पंडितों के अनुसार शनिवार रात 3.26 बजे भद्रा प्रारंभ होगी और रविवार दोपहर 1.34 बजे तक रहेगी जबकि होलिका दहन शाम को गोधुली बेला से शुरू होगी इसलिए इस बार भद्रा का प्रभाव होलिका दहन पर नहीं पड़ेगा। दोपहर बाद मध्य रात्रि तक होलिका दहन के लिए शुभ है।