होम आप्लायंस के प्रशिक्षणार्थियों को सभापति ने वितरित किए प्रमाण पत्र
रायपुर
जन शिक्षण संस्थान द्वारा बैरन बाजार में आयोजित तीन माह का सर्विस टेक्निशयन – होम आप्लायंस का प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए 10 युवतियों समेत 20 प्रशिक्षणार्थियों को बुधवार को रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने प्रमाण पत्र वितरित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि प्रशिक्षण प्रदान करने वाली अनेक संस्थान है किंतु जन शिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करना सम्मान की बात है। उन्होनें कहा प्रशिक्षण हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए चाहे वो किसी भी तरह का प्रशिक्षण हो इसका लाभ भविष्य में अवश्य मिलेगा और संस्थान से आग्रह भी किया के शहर के सभी स्लम एरिया में आवश्यक रोजगारपरक प्रशिक्षण और जीवन विद्या से जुड़े विषय से लोगो को लाभान्वित करते रहे। कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के उपाध्यक्ष बाकर अब्बास, अमित नायडू ,संस्थान के अधिकारी, गणमान्य नागरिक संस्थान में शामिल प्रशिक्षणार्थी और भरी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए।