बिज़नेस

हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल के साथ आए TCL के टीवी

Spread the love

नई दिल्ली
टेलिविजन बनाने वाली कंपनी TCL ने भारत में QLED TV की अपनी नई रेंज लॉन्च की है। कंपनी की इस रेंज में 8K के साथ-साथ 4K टेलिविजन हैं। लॉन्च किए गए QLED टेलिविजन की शुरुआती कीमत 45,990 रुपये है। कंपनी ने भारत में C715, C815 और X915 टेलिविजन रेंज उतारी है। नई रेंज में TCL का 75 इंच का 8K QLED टेलिविजन लेकर आई है, जिसकी कीमत 2,99,990 रुपये है। टीसीएल के सारे टेलिविजन ऐंड्रॉयड टीवी प्लैटफॉर्म पर चलते हैं और ये कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आए हैं।

पॉप-अप कैमरा और हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल
टीसीएल का नया 8K ऐंड्रॉयड टीवी IMAX इन्हैंस्ड मोड के साथ आया है। साथ ही, इसमें पॉप-अप कैमरा भी दिया गया है। टेलिविजन में डॉल्बी विजन इमेजिंग और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो का भी सपॉर्ट दिया गया है। 4K QLED रेंज के तहत टीसीएल ने C815 और C715 रेंज उतारी है। इस नए टेलिविजन में क्वॉन्टम डॉट डिस्प्ले टेक्नॉलजी दी गई है। TCL ने गूगल असिस्टेंट की मदद से इन टेलिविजन्स में हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल की सुविधा दी है। यानी, आप वॉइस कमांड्स का इस्तेमाल करते हुए टीवी खोलने, बंद करने और दूसरे काम कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इससे रिमोट कंट्रोल्स पर यूजर्स की निर्भरता घटेगी।

इतनी है इन टेलिविजन की कीमत
बिल्ट-इन सबवूफर के साथ आने वाली 4K QLED टेलिविजन C815 रेंज की शुरुआती कीमत 69,990 रुपये है। यह टेलिविजन 3 वेरियंट्स में आया है। 55 इंच वाले टेलिविजन की कीमत 69,990 रुपये है। जबकि 65 इंच वाले टीवी की कीमत 99,990 रुपये है। वहीं 75 इंच वाले TV की कीमत 1,49,990 रुपये है। एंट्री लेवल 4K QLED C715 टेलिविजन भी 3 वेरियंट्स में आया है। 50 इंच वाले टेलिविजन की कीमत 45,990 रुपये है। जबकि 55 इंच वाले टेलिविजन की कीमत 55,990 रुपये है। वहीं, 65 इंच वाले टीवी की कीमत 79,990 रुपये है।

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में TCL P715 सीरीज लॉन्च की थी। नई टेलिविजन रेंज, मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में आई है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में TCL के इन टेलिविजन्स का मुकाबला सैमसंग और वनप्लस के टीवी से होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close