हीरों की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार
रायपुर
गरियाबंद पुलिस ने हीरा तस्करों के नाक में नकेल कसने की जो शुरूआत की है उसके चलते एक बार फिर पुलिस ने मुखबीर की सूचना को अमलीजामा पहनाते हुए दो आरोपी तस्करों के पास से 12 नग हीरे जब्त किये जिनका बाजार मूल्य ढाई करोड़ रुपए आंका गया है। पकड़े गये दोनों आरोपी रायपुर के निवासी हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार छुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य को मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक टाटा इण्डिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 से अवैध रूप से हीरा खनिज पत्थर लेकर गरियाबंद से छुरा की ओर आ रही है। मुखबीर से मिली इस सूचना को भुआर्या ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी । सूचना पर गरियाबंद जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन , थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर सूचना की तस्दीकी एवं आरोपी की घेराबंदी करने शासकीय महाविद्यालय मेन रोड छुरा के पास पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताये सूचना की तस्दीकी हेतु नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया।
मुखबीर से मिली सूचना पर दो युवक जो कि रायपुर के शिवानंद नगर खमतराई निवासी 37 वर्षीय जितेन्द्र शर्मा तथा यही के निवासी 31 वर्षीय सैय्यद जिशान इण्डिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 में से आत हुए दिखाई दिये। आरोपियों ने अपनी कार में मध्यप्रदेश शासन आॅन ड्यूटी लिखवा रखा था जिससे कोई रास्ते में उनसे पूछताछ न कर सके। नाकेबंदी में फंसे आरोपियों के कार की जांच की गई तो जतेन्द्र शर्मा के कब्जे से07 नग एवं सैय्यद जिशान के कब्जे से 5नग हीरा पत्थर कुल 12 नग बरामद किया गया जिसका बाजार मूल्य ढाई लाख रुपए आंका गया । इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 नग एण्ड्रायड मोबाईल व नगदी300 रुपएं एवं घटना में प्रयुक्त वाहन इण्डिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 8 टी 9214 जिसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।