हालमार्किंग की अनिवार्यता को किया जाए स्थगित
रायपुर
देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में लॉकडाउन भी लगा हुआ है इस कारण सराफा व्यावसाय भी प्रभावित हो रहा है और 1 जून के बाद से हॉलमार्गिंग की अनिवार्यता भी लागू होने जा रही है। इसी को देखते हुए रायपुर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष हरख मालू ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर कर व्यावसाय सामान्य होने तक कुछ समय के लिए स्थगित किए जाने की मांग की है।
मालू ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि कोरोना की रफ्तार जिस तरह से बढ़ रही हैं उस कारण अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के साथ सराफा व्यावसाय भी प्रभावित हो रहा है और व्यावसाय को पुन:पूर्ववत स्थिति में आने में लंबा समय लग सकता हैं। वहीं दूसरी ओर सोने के गहनों में हालमार्किंग की अनिवार्यता 1 जून 2021 से लागू की जा रही है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इसे पिछले वर्ष की तरह जब तक व्यावसाय सामान्य स्थिति में नहीं आ जाता तब तक के लिए स्थगित किया जाए ताकि सरफा व्यावसायी भी इस उबर पाए।