हफ्ते भर छाए रहेंगे बादल, हल्की-हल्की होगी बारिश
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में इस पूरे हफ्ते धूप के साथ बीच-बीच में बादल भी छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसर हैं। हफ्ता भर अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है।रविवार को पूरे दिन धूप निकली। बीच-बीच में सूरज बादलों के बीच लुका-छिपी करता नजर आया। छुट्टी वाले दिन बारिश की आस लगाए बैठे लोगों को निराशा हुई। दिनभर लोगों उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी। शनिवार आधी रात के बाद दिल्ली के मयूर विहार, पीतमपुरा, नजफगढ़ व रिज एरिया में तेज व हल्की बारिश हुई। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद रविवार दिनभर कहीं भी बारिश नहीं पड़ी। आगे हफ्ते भर हल्की बारिश व तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। इसके अलावा हफ्ते भर तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से कम रहने के अनुमान हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 तक रहेगा। इस बीच उमस 80 फीसद से अधिक रहने के आसार हैं।