देश
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लिया जायजा, बोले- एनजीओ से टीकाकरण अभियान में मदद की अपील
नई दिल्ली
आज तीन राज्यों को छोड़कर पूरे देश में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ से टीकाकरण अभियान में मदद की अपील की।कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर आज देश भर में ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया जा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज इसका जायजा लेने के लिए चेन्नई पहुंचे। यहां उन्होंने कहा, दो जनवरी को हमने 125 जिलों में ड्राई रन चलाए।
इसस पहले मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के साथ बैठक में पूर्वाभ्यास की तैयारियों को सफल बनाने को कहा। आपको बता दें कि देश के 736 जिलों में यह पूर्वाभ्यास हो रहा है, जिसमें जिला स्तर के अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। प्रत्येक जिले में तीन स्थानों पर पूर्वाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है।