स्वपन दासगुप्ता बताया – बंगाल चुनाव के बीच ममता बनर्जी को किसने दिया सॉफ्ट हिंदुत्व का ‘फॉर्म्युला’
हुगली
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंदुत्व को चुनावी दांवपेच के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार ममता पर हमलावर है। इस बीच तारकेश्वर विधानसभा सीट से हाई प्रोफाइल चेहरा माने जाने वाले बीजेपी प्रत्याशी स्वपन दासगुप्ता ने बड़ा बयान दिया है। एनबीटी ऑनलाइन की टीम ने स्वपन दासगुप्ता से बात की। स्वपन दासगुप्ता कहते हैं, 'मेरे पास जो सूचना है कि उनके कंसलटेंट (प्रशांत किशोर) ने ममता बनर्जी को यह सुझाव दिया था कि थोड़ा सॉफ्ट हिंदुत्व आप कीजिए। सॉफ्ट हिंदुत्व के चक्कर में चंडीपाठ कर दिया लेकिन इसका अब कोई फायदा नहीं है। आपने पहले इतना हिंदुओं के खिलाफ बोला है कि लोगों के जेहन में आपकी प्रो-मुस्लिम वाली इमेज जा चुकी है। लोगों को लगता है कि मुस्लिमों को ममता बनर्जी विशेष सहूलियत देती हैं, इसकी वजह से विवाद बढ़ा। यह चीज मुस्लिमों को भी आगे लेकर नहीं जाएगा बल्कि इससे उनका नुकसान ही होना है। ममता बनर्जी को बताना पड़ता है कि मैं भी हिंदू हूं।' तारकेश्वर विधानसभा सीट पर स्वपन दासगुप्ता का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी रामेंदु सिंह राय और सीपीआईएम के उम्मीदवार सुरजीत घोष से है।
'ममता ने बांग्ला भाषी लोगों को खतरे में डाला'
ममता बनर्जी हर मंच पर बाहरी गुंडे शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं, इस पर स्वपन दासगुप्ता ने कहा, 'बांग्ला भाषी और हिंदी भाषी के बीच ये लोग विवाद पैदा कर रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्य वाली बात है। अगर अन्य राज्यों में कोई राजनीतिक दल कहेगा कि बंगाली को पीटो तो कैसा लगेगा। ममता बनर्जी ने बांग्ला भाषी लोगों को खतरे में डाल दिया। आप चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हिंदी भाषियों के खिलाफ भड़काया जाए। इसी बीच आप कह रही हैं कि रोहिंग्या लोगों को लाओ। इसकी मैं निंदा करता हूं।'