स्टेशन में आइसोलेशन कोचों के इंस्टॉलेशन के चलते प्लेटफॉर्म-6 पर आज से यात्रियों की एंट्री एग्जिट बंद
भोपाल
भोपाल व हबीबगंज रेलवे स्टेशन में आइसोलेशन कोचों के इंस्टॉलेशन के चलते भोपाल के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की तरफ से कल से यात्रियों की एंट्री एवं एग्जिट बंद कर दी गई। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक लागू रहेगी । वहीं,हबीबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1को लेकर अभी स्पष्ट नहीं हैं उसमें फैसला होने वाला है। उक्त प्ल्ेटफॉर्म की टेÑनों को अन्य प्लेटफॉर्म में स्टॉपेज कराया जाएगा।
भोपाल डिवीजन रेलवे के मुताबिक भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 पर ठहरने वाली टेÑनों में से भोपाल-प्रतापगढ़,भोपाल-जोधपुर,रेनिगुंटा से हजरत निजामुद्दीन स्पेशल टेÑनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया गया है। इसके अलावा टेÑनों के टाइमिंग व स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं,हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक की तरफ स्टॉपेज वाली टेÑनों से हबीबगंज-नई दिल्ली,हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन,नांदेड से जम्मुतवी,नागपुर से इंदौर स्पेशल,दुरंतो स्पेशल,पनवेल-गोरखपुर एलटीटी से वाराणसी,पूणे-गोरखपुर,सीएसटी से फिरोजपुर,दुर्ग भोपाल,जनशताब्दी सहित कई अन्य टेÑनों के प्लेटफॉर्म में स्टॉपेज को लेकर बदलाव किया गया है।
आइसोलेशन कोचों को भोपाल व हबीबगंज स्टेशन में के 6 और 1 प्लेटफॉर्म में शिप्ट कर दिया गया है। इमसें कोविड मरीजों के इलाज को लेकर संपूर्ण तैयारियां की जा रही हैं। सर्विस के दौरान आने वाली चुनौतियों को भी डिटेक्ट किया जा रहा है ताकि आॅपरेशनल्स में कोई एरर न आए। इसके अलावा मेडिकल टीम के तैनाती को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है।