छत्तीसगढ़
स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे, आंगनबाड़ी भी नहीं खोली जाएंगी
रायपुर
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जारी उच्च स्तरीय बैठक खत्म हो गई है, सीएम हाउस में हुई इस बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में फिलहाल स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे, आंगनबाड़ी भी नहीं खोली जाएंगी, आवश्यकता हुई तो आॅनलाइन क्लासेस लगाई जाएंगी। 10-12 की परीक्षाओं के संदर्भ में अभी निर्णय नहीं हुआ है। आज मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना को लेकर समीक्षा किया गया, समीक्षा के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है कि आंगनबाड़ी, स्कूल-कॉलेज बंद होंगे, आवश्यक परीक्षाएं आॅनलाइन होगी। होली के लिए अलग से गाइडलाइन बनाई जाएगी।