सोमानी अपहरण कांड का मास्टर माईंड को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया
रायपुर
शहर के बहुचर्चित व्यापारी सोमानी अपहरणकांड के मास्टर माइंड पप्पू चौधरी मुंबई पुलिस के शिकंजे में फंस गया है। रायपुर पुलिस उसे गुजरात से लेकर आयेगी। बताया जाता है कि आरोपी किडनैंपिंग चौधरी के नाम से जाना जाता है उसने हाल ही में में उसने गुजरात के वापी जिले के एक कारोबारी का अपहरण कर उससे 30 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी। किडनैपिंग चौधरी को पकडऩे के लिये मुंबई पुलिस ने योजना बनाई । फिरौती की राशि लेने पहुंचे इस मास्टर मांईड को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी देश के अनेक राज्यों में व्यापारियों का अपहरण कर फिरौती में रुपए वसूल करता था। रायपुर में भी उसने व्यापारी सोमानी का अपहरण कर फिरौती मांगी थी। अनेक राज्यों की पुलिस इस अपहरण के इस मास्टर माईड को गिरफ्तार करने के लिये एक दूसरे से संपर्क में थी। बताया जाता है कि रायपुर की पुलिस इस आरोपी को लेने के लिये गुजरात वापी के लिये रवाना होगी।