सोमवती अमावस्या: भक्तों ने किया तीर्थों में स्नान, शांति पाठ
भोपाल
आज सोमवती अमावस्या है। इस दिन तीर्थों में स्नान, शांति पाठ कराने से चंद्र ग्रह बलवान होता है और संकल्पित कार्य सिद्ध होते हैं। भगवान सत्यनारायण की कथा, व्रत के साथ ही तुलसी या पीपल की परिक्रमा और नदियों में स्नान व दान पुण्य करना शुभ माना जाता है। पितरों के निमित्त सुबह 11:30 से 12:30 बजे में श्राद्ध-तर्पण एवं ब्राह्मण भोजन आदि कार्य किए गए।
22 अप्रैल से मांगलिक कार्य शुरू
विवाह मुहूर्त सहित सभी प्रकार के मांगलिक कार्यो पर इन दिनों विराम लगा हुआ है। 13 अप्रैल को सूर्य के मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास समाप्त हरे जाएगा। खरमास माह के समाप्त होने के साथ मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। इसके बाद 22 अप्रैल विवाह के शुभ मुहूर्तों की भी शुरुआत हो जाएगी। यह मुहूर्त जुलाई की देवशायनी एकादशी तक लगातार हर माह विवाह के मुहूर्त रहेंगे। इस दौरान सबसे अधिक विवाह मुहूर्त मई में होगी।