बिलासपुर
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में पदस्थ जस्टिस शद गुप्ता ने आने पद से इस्तीफा दे दिया। माननीय न्यायाधीश अर्पेल माह में सेवानिवृत्त होने वाले थे। जानकार सूत्रों का कहना है कि सरकार श्री गुप्ता को काई अहम जवाबदारी सौंप सकती है।
हाल ही में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दो नये जजों की नियुक्ति हुई है। हालांकि जस्टिस गुप्ता का कार्यकाल केवल एक माह का शेष था। वे पिछले दिनों से अवकाश पर भी चल रहे थे ऐसे में उनकी नियुक्ति को लेकर पहले से ही कयास लगाये जा रहे थे। श्री गुप्ता ने स्वंय ही अफवाहों के इस कुहासे को दूर करते हुए राष्ट्रपति को भेजे गये अपने त्यागपत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि राज्य सरकार उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है। राष्ट्रपति ने उनके त्यागपत्र पर अपनी सहमति की मुहर लगा दी है। इस्तीफे के बाद राज्य सरकार जस्टिस गुप्ता को किसी महत्वपूर्ण पद की जवाबदेही दे सकती है। वर्तमान में हाईकोर्ट जस्टिस के स्तर के कई पद रिक्त हैं। मानवाधिकार आयोग, इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल, रेरा अपीलीय ट्रिब्यूनल, पुलिस बोर्ड, जीएसटी ट्रिब्यूनल। ऐसे में कयास है कि जस्टिस गुप्ता को इन्हीं में से किसी एक का पद का दायित्व उन्हें सौंपा जा सकता है।