सेंसेक्स 470 अंक टुटा ,निफ्टी सूचकांक भी 152.40 अंक गिरा
मुंबई
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच बंबई शेयर बाजार में सोमवार को सेंसेक्स 470 अंक टूट गया। सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले प्रमुख शेयरों इन्फोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली दबाव से गिरावट रही। उतार- चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 470.40 अंक यानी 0.96 प्रतिशत गिरकर 48,564.27 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक भी कारोबार की समाप्ति पर 152.40 अंक यानी 1.06 प्रतिशत गिरकर 14,281.30 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। इसमें करीब 5 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके साथ ही सन फार्मा, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब और मारुति (Maruti) के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई। इसके विपरीत रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), टाइटन (Tital), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईटीसी (ITC) के शेयरों में बढ़त का रुख रहा।