सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत
भोपाल
नवीन, नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने समूची सुवासरा विधानसभा में ऑक्सीजन की समस्या को समाप्त करने के लिए विधायक निधि से एक करोड़ 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। राशि से तीन स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट और तीन स्थानों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीने लगाई जाएंगी। इससे वर्तमान कोरोना काल के समय के साथ ही आने वाले समय में भी आम मरीजों को ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी। समय पर ऑक्सीजन की उपलब्धता से अनेक जानें बच सकेंगी।
मंत्री डंग द्वारा बुधवार को कलेक्टर मन्दसौर को जारी किये गए पत्र में कहा गया कि वे वर्ष 2021-2022 की विधायक निधि में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़, सुवासरा, सीतामऊ में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए एक करोड़ रुपये और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़ , कयामपुर एवं उप स्वास्थ्य केंद्र चंदवासा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदने हेतु 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करते है। इन कार्यों के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मन्दसौर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।
मंत्री डंग ने कहा कि इससे पूरी सुवासरा विधानसभा को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा लाभ होगा। इस महामारी के संकट के बाद भी लगातार आकस्मिक चिकित्सा एवं मरीजों के उपचार में स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगने से अनेक जाने बच सकेंगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मंत्री डंग द्वारा विधायक निधि से सीतामऊ एवं सुवासरा में बायो डबल चेम्बर सेल काउंटर मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन और मर्चुरी बॉक्स आदि के लिए राशि प्रदान की गई।