सुरता हबीब : तनवीर की विरासत और चुनौतियों पर ऑनलाइन विचार गोष्ठी
रायपुर
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) तथा प्रगतिशील लेखक संघ रायपुर द्वारा विख्यात रंगकर्मी हबीब तनवीर की स्मृति में एक आॅनलाइन वेबिनार का आयोजन 3 सितंबर शाम सात बजे किया जा रहा है। इसमें हबीब तनवीर की विरासत और मौजूदा चुनौतियां विषय पर सुप्रसिद्ध रंग निर्देशक, अभिनेता, फिल्मकार और विचारक सुधन्वा देशपांडे अपने विचार रखेंगे। गोष्ठी की अध्यक्षता ख्यात रंग समीक्षक और लेखक अमितेश कुमार करेंगे।
इप्टा-प्रलेस के इस संयुक्त आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए इप्टा, रायपुर के महासचिव अरुण काठोटे ने बताया कि ख्यात रंग निर्देशक सुधन्वा देशपांडे ने हबीब साहब पर विद्वतापूर्ण लेख लिखे हैं। उन्होंने गांव के नांव थिएटर, मोर नांव हबीब फिल्म का निर्माण भी किया है। जन नाट्य मंच से शुरू से संबद्ध सुधन्वा ने सैकड़ों नाटकों के अलावा जानी एलएलबी, पिंक और कजारिया आदि फिल्मों में काम भी किया है। इसी तरह अमितेश कुमार हिंदी रंगकर्म पर गंभीरता से लिखने वालों की अग्रणी पंक्ति में शामिल हैं। उन्होंने तनवीर साहब के रंगकर्म पर दिल्ली विवि से शोध किया है। शुक्रवार शाम सात बजे प्रारंभ होने वाले इस वेबिनार को इप्टा इंडिया के फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकता है।
हबीब ने रायपुर के सप्रे शाला से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद बाकी की शिक्षा नागपुर के एक कालेज से पूरी की। उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने फिल्मों में जाने का मन बनाया और मुंबई चले गए। वहां उन्होंने फिल्म इंडिया, बाक्स आॅफिस जैसी पत्रिकाओं में संपादन कार्य किया। रेडियों के लिए भी काम किया। मुंबई जाते ही हबीब तनवीर इप्टा से जुड़ गए थे।