कोविड-19 पूरी दुनिया जूझ रही है। इस महामारी से लड़ने के लिए फंड इकट्ठा किए जा रहे हैं। तमाम बॉलिवुड सिलेब्स भी मदद को आगे आए हैं और काफी डोनेशन किया है। इस बीच फिल्ममेकर सुभाष घई ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया है।
अपने ट्वीट में घई ने मौजूदा समय का जिक्र किया है जिसने पूरी दुनिया और भारत को बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने पूछा है कि क्या सभी मंदिरों को सरकार को फंड डोनेट नहीं करना चाहिए।
सुभाष घई का ट्वीट
फिल्ममेकर ने ट्वीट किया, 'क्या हमारे भगवानों के मंदिरों के पास पहुंचने का यह सही समय नहीं है? बड़े गोल्ड रिजर्व वाले सभी संपन्न मंदिरों को सरकार को सरेंडर करना चाहिए और 90% गोल्ड को लोगों की मदद के लिए डोनेट करना चाहिए। उन्हें यह सब सिर्फ भगवान के ही नाम पर लोगों से मिला है ना?'
लोगों के अलग-अलग रिऐक्शन्स
तमाम लोग इस ट्वीट पर सुभाष घई का समर्थन कर रहे हैं और चर्च और मस्जिदों से भी इसमें शामिल होने को कह रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो ट्वीट को लेकर घई पर ही निशाना साध रहे हैं।
फिल्म इंडस्ट्री को हुआ नुकसान
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुभाष घई ने बताया था कि कैसे लॉकडाउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, 'इस बात से मैं इनकार नहीं कर सकता कि आर्थिक रूप से लॉकडाउन ने हमें प्रभावित किया है।'
सिनेमा के दोबारा खुलने का इंतजार
फिल्ममेकर ने आगे कहा, 'यह हमारे लिए बड़ा झटका था लेकिन इसे हम साथ मिलकर लड़ेंगे। हम सिनेमा के दोबारा खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हम फिर से फिल्म रिलीज करेंगे।'