भोपालमध्य प्रदेश

सीवरेज कनेक्शन के लिए जगरूकता बढ़ाने मीडिया कैंपेन पर प्रारंभिक कार्यशाला

Spread the love

भोपाल

मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के मुख्यालय में सीवरेज योजना की जागरूकता के लिए मीडिया कैंपेन की रणनीति पर प्रारंभिक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए आयुक्त सह प्रबंध संचालक निकुंज श्रीवास्तव ने कहा कि सीवरेज योजना का औचित्य तभी पूरा होगा जब सभी घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाए, इसके लिए मीडिया कैंपेन प्रभावी ढ़ंग से होना चाहिए, इसमें सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण साधन साबित होगा। श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया कैंपेन द्वारा लोगों को यह बात जरूर बताई जाए कि सीवेरज कनेक्शन लेने के दीर्घावधि में क्या लाभ होंगे। उन्होंने तरल अपषिष्ट प्रबंधन के साथ ठोस अपषिष्ट प्रबंधन के बारे में भी मीडिया कैंपेन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यशाला के प्रारंभ में विषय प्रवर्तन करते हुए प्रमुख अभियंता दीपक रत्नावत ने कहा कि सीवरेज योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्रारूप तैयार किया जा रहा है। रत्नावत ने बताया कि दिसम्बर 2022 तक 28 निकायों में प्रभावी रूप से मीडिया कैंपेन चलाया जायेगा। कार्यशाला में तकनीकी अधिकारी कमलेश भटनागर ने विस्तापूर्वक मीडिया कैंपेन प्लान को समझाया। उप परियोजना संचालक प्रशासन चंद्र मोहन मिश्र, उप परियोजना संचालक तकनीकी पी.सी जैन ,मुख्य अभियंता विजय कुमार गुप्ता एवं नगरीय प्रशासन विभाग के उप संचालक नीलेश दुबे ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में परियोजना प्रबंध सलाहकार फर्म और अनुबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close