छत्तीसगढ़

सीमेंट लोडिंग शुरू-12 फीसदी किराया भाड़ा बढ़ा तो मंत्री का जताया आभार

Spread the love

रायपुर
सीमेंट सेक्टर के लिए राहत भरी खबर है कि परिवहन बंद होने से ट्रांसपोर्टरों को नुकसान हो रहा था। माल लोडिंग न होने से कीमत बढ?े के कारण उपभोक्ताओं को चपत लग रही थी और उत्पादक कंपनियां भी नुकसान में थे। सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर ने पहल करते हुए बीच का रास्ता निकाला 12 फीसदी किराया भाड़ा बढ?े पर सहमति बनी। आज गाडि?ां भी लोडिंग के लिए पहुंच गई और जो बाजार कीमत 400 रुपए तक पहुंच गई थी अब अनुमानित 275 रुपए तक आ जायेगी। ट्रांसपोर्टरों ने छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन अध्यक्ष अंजय शुक्ला की अगुवाई में इसके लिए मंत्री मोहम्मद अकबर से मिलकर आभार जताया।

24 दिन तक विरोधाभास की स्थिति बनी हुई थी। ट्रांसपोर्टरों के अनुसार एक दो दिन में स्थिति सामान्य हो जायेगी। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर सबसे पहले शुक्रवार को श्रीसीमेंट और नोवोको सीमेंट कंपनियों ने ज्यादा भाड़ा देने का प्रस्ताव मान लिया था, लेकिन बाकी कंपनियां अड़ी हुईं थीं। उन्हें राजी करने के लिए शनिवार-रविवार को लगातार बैठकें हुई। उसके बाद बाकी सीमेंट कंपनियां भी भाड़ा 12 फीसदी ज्यादा करने को राजी हो गई हैं।

आम सहमति बनने वाली बैठक में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन अध्यक्ष अंजय शुक्ला, महासचिव संजू सिंह, रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिध्दू, बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ अध्यक्ष रितेश ठाकुर, ट्रांसपोर्टर सुधीर अग्रवाल, सुब्रत डे, अनुराग जैन, सुमीत अग्रवाल, आरआर रोड लाइंस, अमित तिवारी, मनोहर लाल अग्रवाल, दिवाकर अवस्थी, मनिंदर जीत सिंह, जसबीर सिंह ढिल्लन, जसविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close