सीएम राइज स्कूलों में शिक्षक संगठनों ने जताई नाराजगी
भोपाल
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया को लेकर शिक्षक संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। इनके पदाधिकारियों का कहना है कि आखिर शिक्षक कब तक इम्तिहान से गुजरेंगे। मप्र शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता सुभाष सक्सेना ने कहा कि प्रदेश के अन्य किसी विभाग में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दक्षता सिद्ध करने के लिए इतनी परीक्षाएं नहीं देनी पड़ती।
शिक्षकों को ही ज्यादा टारगेट क्यों किया जाता है। शासकीय अध्यापक संगठन के संयोजन ने इसे लेकर मुख्यमंत्री को चिट्ठी तक लिख डाली। इन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय या अन्य किसी स्कूल में भी शिक्षकों को इतनी परीक्षा नहीं ली जाती, जितनी स्कूल श्क्षिा विभाग में होती है। शिक्षकों से जब गैर शैक्षणिक कार्य कराया जाता है तब दक्षता क्यों नहीं आंकी जाती है।
सीपीए बंद करने सरकार के निर्णय पर कुछ अधिकारी और कर्मचारी संघों ने सीएम एवं मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है। मप्र दैनिक वेतनभोगी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोकुल राय एवं महामंत्री मो. रशीद खान ने चिट्ठी में कहा है कि सीपीए में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितों की रक्षा होनी चाहिए। इन्हें अन्य विभागों में भेजने के पहले यह विचार किया जाना चाहिए कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आर्थिक और मानसिकतौर पर नुकसान नहीं हो। राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष अशोक शर्मा ने सीएम एवं मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है।