सिडनी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक बार फिर कुछ दर्शकों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की है. सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन टाइट सुरक्षा के बावजूद फिर सिराज से बदतमीजी हुई, जिसके बाद करीब 15 मिनट तक मैच रोका गया. टीम इंडिया ने मैच के दौरान इस बात की शिकायत अंपायरों से की, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बैठे दर्शकों के उस ग्रुप को स्टेडियम से बाहर कर दिया, जिसने सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की थी.
भारतीय टीम मैनेजमेंट सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के इस बर्ताव से बिल्कुल भी खुश नहीं है. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने सुरक्षा अधिकारियों से टी ब्रेक के दौरान इस घटना पर काफी चर्चा की. चौथे दिन मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी अंपायरों से दर्शकों के व्यवहार को लेकर बातचीत की, जिसके कारण खेल को करीब 15 मिनट तक रोका गया. अंपायरों ने इसके बाद स्टेडियम के सुरक्षा कर्मियों से बात की.
सुरक्षाकर्मियों ने दर्शक स्टैंड में आकर कुछ दर्शकों से बात की और उन्हें स्टेडियम से बाहर कर दिया, जिसके बाद मैच दोबारा शुरू हो पाया है. यह घटना चौथे दिन 85वें ओवर में हुई. सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भी मोहम्मद सिराज पर लगातार कमेंट किये गए. ग्राउंड में मौजूद शराब के नशे में कुछ दर्शकों ने सिराज को गालियां दी थी. इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने आधिकारिक शिकायत दर्ज की थी.
टीम के सूत्रों के मुताबिक दर्शकों के कमेंट्स बहुत अपमानजनक थे. सिर्फ मोहम्मद सिराज ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने गालियां दीं. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शक ऑस्ट्रेलिया में आने वाली मेहमान टीमों पर दबाव बनाने के लिए अक्सर ऐसी हरकते करते हैं, ताकि इसका फायदा मैदान पर मेजबान टीम उठा सके.