भोपालमध्य प्रदेश
सारिका के गीत बढ़ायेंगे पालकों का विश्वास : धनराजू
भोपाल
वतर्मान में माध्यमिक विद्यालयों की ऑफलाइन कक्षायें अब आरंभ हो चुकी हैं। छात्रों के अध्यापन के साथ पालकों का कोरोना के प्रति सुरक्षा पर विश्वास भी बढ़ाना जरूरी है। यह बात संचालक धनराजू एस. ने राज्य शिक्षा केन्द्र में सुसारिका घारू द्वारा लिखे गये गीत संग्रह "अलविदा कोरोना" के विमोचन के दौरान कही। धनराजू ने कहा कि सारिका द्वारा लिखे गये गीत बच्चों को सावधानी के साथ स्कूल जाने के लिये धनात्मक वातावरण का निर्माण कर सकेंगे।
भारत सरकार से नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सुसारिका घारू की कोविड जागरूकता गीतों की पुस्तिका "अलविदा कोरोना" में 15 गीतों को प्रकाशित किया गया है। इन गीतों का गायन एवं संगीत भी सारिका ने ही दिया है।