रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बाद अब सारा अली खान भी जंगल की सैर पर निकली हैं। सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर इस ट्रिप की कुछ झलकियां शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी फ्रेंड के साथ पोज़ देती दिख रही हैं। इसके अलावा सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस जंगल ट्रिप से एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें मोरनी वहां सैर करती दिख रही है।
सारा ने अपनी फ्रेंड के साथ इस ट्रिप से पहले न्यू ईयर की शाम अपने भाई इब्राहिम अली के साथ बिताई थी। इस मौके पर परिवार के और लोग भी साथ थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सारा की फिल्म 'कुली नंबर 1' रिलीज़ हुई है, जिसमें वरुण धवन उनके हीरे बने थे। फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजॉन पर रिलीज की गई थी। सारा की अगली फिल्म 'अतरंगी रे' है जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में साउथ सिनेमा के मशहूर ऐक्टर धनुष भी नजर आनेवाले हैं।