सस्पेंड नर्सिंग,पैरामेडिकल स्टॉफ को बहाल कर कराएंगे कोविड ड्यूटी
भोपाल
प्रदेश भर में कोरोना के मरीजों की संख्या पौने पांच लाख तक पहुंच गई है। मौजूदा स्थिति में पूरे प्रदेश में 87640 एक्टिव केस हैं। ऐसे में मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में स्टाफ की कमी बड़ी चुनौती बन रही है। डॉक्टरों के साथ ही नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए अब स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने निलंबित कर्मचारियों को बहाल कर कोरोना मे ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है।
स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी द्वारा सभी क्षेत्रीय संचालकों को भेजे आदेश में निलंबित तृतीय श्रेणी कर्मचारियों (नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ) को तत्काल बहाल करने को कहा है। आयुक्त ने रीजनल डायरेक्टर्स को अपने अधीनस्थ जिलों के विभिन्न मामलों में निलंबित तृतीय श्रेणी नर्सिंग कर्मचारियों व पैरामेडिकल स्टाफ लैब टेक्नीशियन, कम्पाउंडर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर के अलावा मैदानी कर्मचारियों एएनएम, एमपीडब्ल्यू, पर्यवेक्षक, बीईई को बहाल कर कोरोना मरीजों के इलाज संबंधी सेवाओं में ड्यूटी लगाने के आदेश दिए हैं। हालांकि रिश्वत लेते हुए ट्रेप हुए और व्यापमं में लंबित कर्मचारियों को बहाल नहीं किया जाएगा।