सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए कर रही है कार्य – गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
भोपाल
केन्द्र एवं राज्य सरकारें वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर सभी वर्गों के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की स्मृति को चिर-स्थाई बनाने के लिए नागपुर, महु, दिल्ली एवं लंदन आदि को पंचतीर्थ बनाया है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शनिवार को दतिया में सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने इस मौके पर भगवान बुद्ध और डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दतिया में 15 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन से समाज के लोगों को सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस भवन की काफी दिनों से आवश्यकता महसूस की जा रही थी जो आज पूर्ण हो गई है।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों ने अनुसूचित जाति वर्ग के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए अनेक योजनायें एवं कार्यक्रम संचालित कर इन वर्गो के लोगों को लाभान्वित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया। समाज में आपसी भाईचारा एवं सद्भाव का वातावरण बनाये रखा है।