ग्वालियरमध्य प्रदेश
समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें: मंत्री डॉ. मिश्रा
दतिया
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया में सीमेंट कांक्रीट रोड़ का भूमि-पूजन करते हुए निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे सीसी रोड़ का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ डॉ. मिश्रा ने हिदायत दी कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने गल्ला मंडी के अंदर से राजीव नगर होते हुए 78.76 लाख लागत की भाण्ड़ेर-सेवढ़ा बाईपास रोड़ तक पेवर ब्लॉक, सड़क, नाली एवं पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया। डॉ. मिश्रा ने वार्डवासियों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे भी निर्माण-कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी रखें।