देश

सचिन वझे मनसुख हिरेन की हत्या में शामिल थे- एटीएस

Spread the love

मुंबई
महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख जयजीत सिंह ने दावा किया है कि पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वझे मनसुख हिरेन हत्या मामले में संलिप्त थे। मंगलवार को उन्होंने कहा कि वह एनआईए से वझे की हिरासत लेने के लिए अदालत का रुख करेंगे। बता दें कि मनसुख हिरेन हत्या मामले में वझे को एनआईए ने हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद उन्हें पद से निलंबित कर दिया गया था। वहीं इस बीच महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने इसी मामले के सिलसिले में दमन से एक महंगी कार जब्त की है।

एटीएस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के पंजीकरण नंबर वाली एक वॉल्वो कार सोमवार को जब्त की गई, जिसके मालिक का अभी पता नहीं चला पाया है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई कार को ठाणे स्थित एटीएस कार्यालय में रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के फरेंसिक अधिकारी कार की जांच कर रहे हैं। इससे पहले, इस हत्याकांड के संबंध में शनिवार रात दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के बाद एटीएस ने गुजरात से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

इस व्यक्ति ने कथित तौर पर आरोपियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराए थे। अधिकारियों ने बताया था कि उन्होंने इस व्यक्ति के पास से कई सिम कार्ड बरामद किए हैं। एटीएस ने मामले के संबंध में, निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और क्रिकेट मैच के सटोरिये नरेश गौड़ को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास 25 फरवरी को एक संदिग्ध वाहन पाया गया था। इस वाहन से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई थी। यह वाहन ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन का था, जो कथित तौर पर चोरी हो गया था। इसके बाद, 5 मार्च को मनसुख का शव मुंब्रा के पास मिला था।

 

एनआईए ने जब्त की हैं 5 महंगी कारें
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अंबानी के आवास के पास से वाहन बरामदगी के मामले की जांच कर रहा है और उसने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वझे को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने अपनी जांच के तहत अभी तक पांच महंगी कारें जब्त की हैं, जिनमें दो मर्सीडीज भी शामिल हैं। एटीएस ने कहा है कि वझे मनसुख हिरन हत्या मामले में एक मुख्य आरोपी है। एनआईए को संदेह है कि जब्त की गई पांच कारों में से तीन का इस्तेमाल वझे ने किया होगा, जो अपराध खुफिया इकाई में सहायक पुलिस निरीक्षक के तौर पर नियुक्त थे। उन्होंने 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

संदिग्ध महिला की तलाश
सोमवार को एनआईए ने वझे को उस होटल में ले जाकर रीक्रिएशन करवाया जहां वो तकरीबन 5 दिनों तक रुके हुए थे। एनआईए सचिन वझे के साथ होटल में तकरीबन 3 घंटे तक जांच पड़ताल कर रही थी। इस दौरान कई अहम खुलासे सामने आए। उस दौरान के सीसीटीवी फुटेज को भी एनआईए ने अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। सीसीटीवी में एक संदिग्ध महिला भी सामने आई है। जो सचिन वझे के साथ होटल में मौजूद थी। इस महिला को वझे ने नोट गिनने वाली मशीन दी थी। एनआईए को शक है कि यह पूरी साजिश इसी होटल में बैठकर रची गई थी। फिलहाल एनआईए संदिग्ध महिला की भी तलाश कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close