ग्वालियरमध्य प्रदेश
संयुक्त कलेक्टर ने जनसुनवाई में 96 लोंगो की समस्यायें सुनीं
मुरैना
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट में 96 लोंगो की जनसुनवाई में समस्याएं सुनीं। जिसमें प्राप्त होने वाली शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। आवेदन प्राप्त करते हुए संबंधित आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख को दिये। इसमें कुआं निर्माण स्वीकृति, पडत भूमि पर कब्जा हटाने, अवैध कब्जे पर कार्रवाई, सड़क निर्माण में बांधा डालने वालों पर कार्रवाई, पट्टे की जमीन पर अतिक्रमण रोकने सहित अन्य विषय से जुडे आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर एलके पाण्डे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।