मुंबई
मशहूर संगीतकार बप्पी लहिड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए उनकी बेटी रीमा लहिड़ी ने कहा है कि काफी सावधानी और सचेत रहने के बाद भी बप्पी लाहिड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उनकी उम्र को देखते हुए एहतियात के तौर पर उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं लोगों से अपील करती हूं कि जो लोग भी हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वो अपना कोरोना टेस्ट करा लें।
साथ ही उन्होंने कहा कि बप्पी लहिड़ी में कोरोना वायरस के माइल्ड लक्षण हैं, उन्हें कैंडी अस्पताल में डॉक्टर उदवाडिया के निगरानी में रखा गया है, हमें उम्मीद है कि वो बहुत जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे, आप सभी के प्यार और दुआओं का दिल से आभार।
आपको बता दें कि मशहूर संगीतकार बप्पी लहिड़ी को लोग जिंदादिल इंसान कहते हैं। उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है। 27 नवंबर, 1952 को बप्पी लाहिड़ी का जन्म कोलकाता में हुआ था, संगीत का गुण उन्हें विरासत में मिला क्योंकि वो एक लोकप्रिय संगीत घराने से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता अपरेश लाहिड़ी खुद एक बंगाली सिंगर थे और उनकी मां भी संगीतकार थीं।
68 वर्षीय बप्पी हिंदी-बंग्ला सिनेमा का आईकॉन कहा जाता है। मात्र 19 साल की उम्र में 1971 में कोलकाता से मुंबई आए बप्पी लहिड़ी अपने गोल्ड प्रेम के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने 'चलते चलते', 'जख्मी', 'शराबी', 'नमक हलाल', 'डांस डांस', 'डिस्को डांसर' 'थानेदार', 'आंखें' , 'द डर्टी पिक्चर', 'डांस डांस', 'कसम'जैसी सुपरहिट संगीत दिया है। हिंदी और बांग्ला फिल्मों में संगीत देने के अलावा उन्होंने कई गाने भी गाए हैं। बप्पी दा ने बीजेपी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी।