शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 400 अंक मजबूत, निफ्टी 9 हजार के करीब
मुंबई
इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज भी भारतीय शेयर बाजार की रफ्तार को तेज करने में नाकाम साबित होता दिख रहा है.
यही वजह है कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई तो वहीं मंगलवार को मामूली रिकवरी दिखी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंकों की मामूली रिकवरी के साथ 30 हजार 500 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था तो वहीं निफ्टी भी 9 हजार अंक के करीब था. हालांकि, कुछ ही मिनटों में गिरावट भी देखी गई.
सोमवार को बाजार का हाल
शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 1,069 अंक का गोता लगाकर करीब छह सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ. वित्तीय संस्थानों और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली के बीच तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 30,028.98 अंक जबकि एनएसई निफ्टी 313.60 अंक यानी 3.43 प्रतिशत टूटकर 8,824 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में इंडसइंड बैंक रहा. इसमें करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आयी. सेंसेक्स में सोमवार की गिरावट के साथ निवेशकों को 3,65,469.88 करोड़ रुपये की चपत लगी. दरअसल, इस गिरावट की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,65,469.88 करोड़ घटकर 1,19,00,649.71 रुपये पर आ गया.
विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड-19 से जुड़ी सार्वजनिक पाबंदियों की अवधि बढ़ाये जाने, संक्रमण के नए मामालों में वृद्धि और सरकार के वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज से घरेलू निवेशकों में भरोसा न जगने से बाजार का उत्साह ठंडा रहा.
एयरटेल को घाटा, लेकिन शेयर में तेजी
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2019-20 की मार्च तिमाही में 5,237 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है. हालांकि, कंपनी के राजस्व में सुधार हुआ है और यही वजह है कि शेयर मंगलवार को 6 फीसदी तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में उसे 107.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.